पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) की ओर से आज, 4 अप्रैल 2025 को 8वीं परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित किया जा सकते हैं. नतीजे पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जारी किए जाएंगे, जिसे स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर और पासवर्ड के जरिए चेक कर सकेंगे. परीक्षा का आयोजन 19 फरवरी से 7 मार्च 2025 के बीच किया गया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 8वीं का रिजल्ट आज किसी भी समय घोषित किए जानें की संभावना है. पंजाब बोर्ड कक्षा 8 का स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के बाद छात्र दिए गए सभी विवरण अपना नाम, रोल नंबर, अभिभावक का नाम, स्कूल का नाम, कुल स्कोर और प्रत्येक विषय के अंक जैसी महत्वपूर्ण जानकारी जरूर चेक करें. पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए प्रति उत्तर पुस्तिका 1,000 रुए का शुल्क देना होगा साथ ही मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं को देखने के लिए 500 रुपये का प्रसंस्करण शुल्क देना होगा.
PSEB Punjab Board 8th Result 2025 How to Check: ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट
- पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए पंजाब बोर्ड 8वीं रिजल्ट 2025 के लिंक पर क्लिक करें.
- अब रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज कर सबमिट करें.
- स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.
Punjab Board 8th Result 2025: कितने नंबर मिलने पर होंगे पास?
पंजाब बोर्ड 8वीं परीक्षा में पास होने के लिए छात्र को प्रत्येक विषय में कम से कम 33 फीसदी नंबर प्राप्त करने होंगे. नतीजे जारी होने के कुछ दिनों के बाद स्टूडेंट्स अपने संबंधित स्कूल से अपनी मार्कशीट प्राप्त कर सकेंगे. पिछले साल पीएसईबी पंजाब बोर्ड ने 7, 11, 12, 15, 16, 18, 20, 21 और 27 मार्च को कक्षा 8 की परीक्षाएं आयोजित की थीं. रिजल्ट 30 अप्रैल को घोषित किया गया था और कुल 98.31 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. 8वीं के बाद 5वीं परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित किया जा सकता है.