राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने राजस्थान पशु परिचर भर्ती परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. एग्जाम में शामिल कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर कर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं. चयन बोर्ड की ओर से पशु परिचर भर्ती परीक्षा का आयोजन परीक्षा का आयोजन 1 दिसंबर से 3 दिसंबर 2024 के बीच राज्य भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर किया गया था.
भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल करीब 17.63 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 10.52 लाख के करीब कैंडिडेट एग्जाम में शामिल हुए थे. एग्जाम में कुल 3.82 अभर्थी सफल घोषित किए गए हैं. अब ये कैंडिडेट आगे की चयन प्रक्रिया में शामिल होंगे.
RSMSSB Animal Attendant Result 2025 How to download: ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट
- चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए पशु परिचर परिणाम 2025 लिंक पर क्लिक करें.
- एक पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
- अब नाम और रोल नंबर की मदद से रिजल्ट चेक करें.
RSMSSB Animal Attendant Result 2025 Download Link अभ्यर्थी इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर अपने नतीजे आसानी से चेक कर सकते हैं. चयन बोर्ड के अनुसार यदि कोई उम्मीदवार एक वित्तीय वर्ष में दो परीक्षाओं में अनुपस्थित रहता है, तो उसकी ऑनलाइन आवेदन सुविधा ब्लॉक कर दी जाएगी.इस सुविधा को बहाल करने के लिए संबंधित अभ्यर्थी को 750 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा.
यदि उम्मीदवार उसी वित्तीय वर्ष में दो और परीक्षाएं छोड़ता है, तो आवेदन फिर से ब्लॉक हो जाएगा और उसके लिए 1,500 रुपए फीस जमा कर सुविधा को बहाल करना होगा. अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
पशु परिचर के कुल 6,433 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 जनवरी 2024 से शुरू होकर 17 फरवरी 2024 तक चली थी. बोर्ड ने रिजल्ट के साथ कट ऑफ भी जारी किया है. एग्जाम में सफल कैंडिडेट अब डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा में शामिल होंगे.