UP Govt Job Initiative: Overseas Jobs in Japan, Israel, Germany.

उत्तर प्रदेश सरकार की पहल पर घर बैठे विदेश में नौकरी करने का ऑफर मिलने के बाद युवाओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. यह सब मुमकिन हो पाया है सेवायोजन कार्यालय के माध्यम से. जिले के युवाओं के लिए सेवायोजन कार्यालय के माध्यम से जापान में केयर गिवर, इजराइल में होम बेस्ड केयर गिवर और जर्मनी में सहायक नर्स के पद पर काम करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इन तीन देशों में इजराइल में सबसे अधिक पद 5000 हैं. इसी वजह से जॉब के लिए इजराइल युवाओं की पहली पसंद बन रहा है.

विदेशी धरती पर मेडिकल क्षेत्र में नौकरी के लिए जर्मनी, जापान, इजराइल जाने का सुनहरा अवसर गाजीपुर के बेरोजगार युवकों के पास आया हुआ है. इसके लिए पहले आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च तय की गई थी, लेकिन अब इसकी तिथि को बढ़ाते हुए 30 अप्रैल किया गया है, जिससे कि अधिक से अधिक संख्या में जनपद के युवा इस अवसर का लाभ उठा सके.

कितने पदों पर कितनी भर्ती?

इन तीनों देशों में आवेदन पूरी तरह से ऑनलाइन है और युवाओं को रोजगार संगम पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. पदों की बात करें तो इजराइल में होम बेस्ड केयर गिवर के लिए 5000 जापान में केयर गिवर के लिए 50 और जर्मनी में सहायक नर्स के लिए 250 पद हैं. इन सभी पदों के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर या फिर सेवायोजन कार्यालय में संपर्क कर लिया जा सकता है.

कितनी है सैलरी?

जर्मनी में सहायक नर्स के लिए वेतन 229259 रुपये है, जिसमें सप्ताह में 5 दिन 8 घंटे की ड्यूटी रहेगी और उम्र 24 से 40 के बीच में मांगी गई है. वहीं इजराइल में जॉब के लिए 25 से 45 की उम्र होनी चाहिए और सप्ताह में 6 दिन और 9 घंटे की ड्यूटी करनी होगी. जबकि जापान में आवेदन के लिए 20 से 27 वर्ष की उम्र और वेतन 116976 दिया जाएगा. यहां पर ड्यूटी सप्ताह में 5 दिन और 8 घंटे की करनी होगी और साथ ही अभ्यर्थी को अंग्रेजी और जापानी भाषा के भी ज्ञान होना चाहिए.

Leave a Comment