ग्रेजुएशन पास कर सरकारी नौकरी या पुलिस भर्ती की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है. पुलिस में सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 7 अप्रैल से शुरू होकर 3 मई तक चलेगी. यह भर्ती तमिलनाडु यूनिफॉर्म्ड सर्विसेज रिक्रूटमेंट बोर्ड (TNUSRB) की ओर से निकाली गई है. आवेदन आधिकारिक वेबसाइट tnusrb.tn.gov.in पर जाकर करना होगा.
इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित लास्ट या उससे पहले पुलिस एसआई पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. एसआई के कुल 1299 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. कुछ पदों में सब-इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस (तालुक) 933 और सब-इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस (AR) के 366 पद शामिल हैं. वहीं आवेदन करने के बाद अभ्यर्थी 13 मई तक अपने आवेदन पत्र में करेक्शन भी कर सकते हैं.
कौन कर सकता है अप्लाई?
पुलिस सब इंस्पेक्टर पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. वहीं आवेदक की उम्र 1 जुलाई 2025 को 20 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
आवेदन फीस
ओपन कैटगरी या विभागीय कोटा अभ्यर्थियों को 500 रुपए आवेदन फीस का भुगतान करना होगा. वहीं यदि कोई विभागीय उम्मीदवार ओपन और विभागीय दोनों कोटा के लिए आवेदन करता है, तो उसे 1000 रुपए एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना होगा. फीस ऑनलाइन मोड के जरिए जमा कर सकते हैं.
कैसे कर सकते हैं आवेदन?
- अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट tnusrb.tn.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए एसआई भर्ती नोटिफिकेशन पर क्लिक करें.
- अब नियमानुसार आवेदन करें और फाॅर्म भर कर सबमिट करें.
कैसे होगा चयन?
पुलिस एसआई पदों पर आवेदकों का चयन तमिल भाषा पात्रता परीक्षा, मुख्य परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. तमिल भाषा पात्रता परीक्षा में 100 नंबरों के कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे और परीक्षा का समय 100 मिनट होगा. इसमें सफल कैंडिडेट मुख्य परीक्षी में शामिल होंगे. अधिक जानकारी के लिए जारी भर्ती विज्ञापन को चेक कर सकते हैं.